छिंदवाड़ा। संडे लॉकडाउन को लेकर छिंदवाड़ा में सभी दुकानें बंद और सड़कें सुनसान पड़ी हुई हैं. स्थानीय लोग भी लॉकडाउन का समर्थन कर रहे हैं. सभी तिराहा और चौराहों पर पुलिस बल मुस्तैद किया गया है. जिसके चलते आने जाने वालों से पूछताछ कर चैंकिंग की जा रही है.
संडे लॉकडाउन: सड़कों पर पसरा सन्नाटा, शहर भर में पुलिस तैनात - Deserted roads in Chhindwara
छिंदवाड़ा जिले में संडे को घोषित किया गये लॉकडाउन के कारण सभी दुकानें बंद हैं. वहीं सड़के भी सुनसान पड़ी हुई हैं. इधर पुलिस भी मुस्तैदी से काम कर रही है.
![संडे लॉकडाउन: सड़कों पर पसरा सन्नाटा, शहर भर में पुलिस तैनात Silence in the streets in sunday lockdown in chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7994438-1059-7994438-1594540636723.jpg)
संडे लॉकडाउन में सड़कों पर पसरा सन्नाटा
कोतवाली टीआई ने बताया कि बिना मतलब सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक कार्रवाई से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है. साथ में उन्होंने बताया कि वहां प्रशासन तरफ से दिए गए आदेशों का पालन कर रहे हैं, वहीं जनता भी जागृत हो चुकी है, जिसके चलते लोग भी अपने घरों में ही रहकर कोरोना वायरस से चल रही जंग में अपनी भागीदारी दे रहे हैं.