मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संडे लॉकडाउन: सड़कों पर पसरा सन्नाटा, शहर भर में पुलिस तैनात - Deserted roads in Chhindwara

छिंदवाड़ा जिले में संडे को घोषित किया गये लॉकडाउन के कारण सभी दुकानें बंद हैं. वहीं सड़के भी सुनसान पड़ी हुई हैं. इधर पुलिस भी मुस्तैदी से काम कर रही है.

Silence in the streets in sunday lockdown in chhindwara
संडे लॉकडाउन में सड़कों पर पसरा सन्नाटा

By

Published : Jul 12, 2020, 3:05 PM IST

छिंदवाड़ा। संडे लॉकडाउन को लेकर छिंदवाड़ा में सभी दुकानें बंद और सड़कें सुनसान पड़ी हुई हैं. स्थानीय लोग भी लॉकडाउन का समर्थन कर रहे हैं. सभी तिराहा और चौराहों पर पुलिस बल मुस्तैद किया गया है. जिसके चलते आने जाने वालों से पूछताछ कर चैंकिंग की जा रही है.

चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात
दरअसल, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में भी संडे लॉकडाउन रखा गया है. जहां शहर में सभी दुकानें बंद हैं, शहर में सड़कों पर आवागमन बंद है. इसके साथ ही सभी तिराहे और चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. आने-जाने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. कोतवाली टीआई ने बताया कि पुलिस सभी जगह पर मुस्तैद कर दी गई है. लोगों से पूछताछ कर निगरानी रखी जा रही है.

कोतवाली टीआई ने बताया कि बिना मतलब सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक कार्रवाई से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है. साथ में उन्होंने बताया कि वहां प्रशासन तरफ से दिए गए आदेशों का पालन कर रहे हैं, वहीं जनता भी जागृत हो चुकी है, जिसके चलते लोग भी अपने घरों में ही रहकर कोरोना वायरस से चल रही जंग में अपनी भागीदारी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details