छिंदवाड़ा। संक्रमण को बढ़ता देख शासन के द्वारा आठ अप्रैल की रात आठ बजे से लॉकडाउन कर दिया गया था. लॉकडाउन का असर सड़कों पर सीधा दिखाई दे रहा है. जो बाजार लोगों और खरीदारों से गुलजार रहता था. वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.
सात दिन का संपूर्ण लॉकडाउन
जिले में लगातार कोना का संक्रमण फैल रहा है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह लॉकडाउन 16 अप्रैल सुबह छह बजे तक रहेगा. लॉकडाउन के चलते जिले के मुख्य बाजार और मार्केट जैसे- फुवारा चौक, गोल गंज, गल्ला बाजार, सत्कार चौराहा आदि जगह सन्नाटा पसरा हुआ है. हर चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात है. जिले में जो दुकानें आम दिनों में लोगों की आवाजाही और खरीदारों के चलते गुलजार रहती थीं, वहां सभी दुकानें लॉकडाउन के चलते बंद हैं.