छिंदवाड़ा। कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. सिद्धू ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.
सिद्धू ने साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- 'चौकीदार कभी प्रधानमंत्री बनकर भी तो दिखा' - कांग्रेस
छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब कैबिनेट के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
सिद्धू ने कहा कि 'मोदी बादशाह है झूठ बोलने का, लोलीपॉप देता है, किस नाम से पुकारुं तुझे'. इसके बाद सिद्धू ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए कहा कि मोदी कहते हैं 'मैं फकीर हूं, मैं स्वयंसेवक हूं, मैं कार्यकर्ता हूं , मैं चौकीदार हूं, प्रधानमंत्री भी तो है वह भी तो बनकर दिखा दे' साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 में वो आए थे 'गंगा के लाल बनकर अब जाएंगे राफेल के दलाल बनकर'.
नवजोत सिंह सिद्धू ने छिंदवाड़ा में 5 जनसभाओं को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कई बार पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले के चौकीदार कहते थे जागते रहो, फिर मोदी जैसा चौकीदार आया, जो नीरव मोदी को पैसे देकर बोला भागते रहो'. उन्होंने कहा कि 'पूरे ब्रह्मांड में शोर है, सुनो नरेंद्र दामोदर दास मोदी जमीन में ही नहीं, पूरे आकाश और पाताल में चौकीदार चोर है'.