मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मरीज देख पांढुर्ना तहसील में सात दिन के लिए दुकानें बंद - पांढुर्ना में 108 कोरोना मरीज

छिंदवाड़ा की पांढुर्ना तहसील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 108 हो गई है, जिसे देखते हुए आज से तहसील के सभी व्यापारियों ने अगले सात के लिए अपनी दुकानें बंद कर दी हैं.

corona
कोरोना

By

Published : Sep 27, 2020, 2:09 PM IST

छिंदवाड़ा।पांढुर्ना तहसील में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. अब तक तहसील में टोटल 108 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. इतनी तादाद में कोरोना संक्रमितों को देखते हुए तहसील में सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से आज से सात दिन तक के लिए दुकान बंद करने का फैसला लिया है.

आज से पांढुर्ना के व्यापारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए पूरा बाजार और दुकानें बंद रखी हैं. हालांकि कुछ दुकानदारों ने पहले अपनी दुकानें बंद नहीं की लेकिन बाद में फिर उन दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दीं. पांढुर्ना कोविड अस्पताल में 108 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. हालांकि कई मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

जिला में कोरोना के आंकड़ें-

  • जिले में अब तक 1206 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
  • इनमें से 813 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
  • फिलहाल जिले में कोरोना के 376 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.
  • जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details