मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होली के मौके पर बाजार से रौनक गायब, कोरोना वायरस की वजह से बाजार नहीं जा रहे ग्राहक - Market faded on Holi festival

होली के मौके पर छिंदवाड़ा के बाजारों में ग्राहक नहीं पहुंचने से दुकानदार परेशान हैं. हर बार की तरह इस साल होली पर लोगों मे कम उत्साह देखने को मिला. होली पर बाजारों में काफी भीड़ होती थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ग्राहक बाजार मे जाने से बच रहे हैं. दुकानदारों को नुकसान की चिंता सताने लगी है.

Customers not reaching the shops
दुकानों पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक

By

Published : Mar 9, 2020, 3:07 AM IST

छिंदवाड़ा। होली के त्योहार में बाजार में पैर रखने के लिए जगह नहीं होती थी, बाजार दुकानदारों और खरीदारों से भरा रहता था. वहीं अब बाजार में रौनक नहीं दिख रही है. दुकानें तो लगी हैं, लेकिन ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. दुकानदार परेशान हैं कि उन्होंने लागत लगाकर जो सामान लिया है, वह बिकेगा भी या नही.

दुकानें सुनसान, दुकानदार परेशान

कोरोना वायरस के चलते लोग बाजार में कम आ रहे हैं. बता दें कि होली का त्योहार नजदीक है और बाजार में ग्राहकों की रौनक गायब है. दुकानदारों को नुकसान की चिंता सताने लगी है. होली एक ऐसा त्योहार है, जहां लोग उत्साह के साथ मिलजुल कर इस त्योहार को मनाते हैं.

कम लोग खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं दुकानदारों को सामान की लागत के साथ मुनाफे की चिंता सताने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details