मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से छिंदवाड़ा में शुरू हो रही है The Dark वेब सीरीज की शूटिंग, अप्रैल में होगी रिलीज - द डार्क कब रिलीज होगी

छिंदवाड़ा में शनिवार से द डार्क वेब सीरीज की शूटिंग शुरू होने जा रही है. शुक्रवार को फिल्म के निर्माता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. यह वेब सीरीज अप्रैल माह में ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई देगी. (web series shooting in chhindwara)

starting in chhindwara
छिंदवाड़ा में शूटिंग शुरू

By

Published : Jan 15, 2022, 8:21 AM IST

Updated : Jan 16, 2022, 9:41 AM IST

छिन्दवाड़ा।बड़े पर्दे पर अक्सर खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले किरण कुमार छिंदवाड़ा में वेब सीरीज (web series shooting in chhindwara) की शूटिंग करने जा रहे हैं. इसी सिलसिले में शुक्रवार को अभिनेता छिंदवाड़ा पहुंचे. अब जिले की हसीन वादियो में वेब सीरीज फिल्म 'द डार्क' की शूटिंग होगी.

अभिनेता किरण कुमार

अप्रैल में रिलीज होगी वेब सीरीज
जिले की हसीन वादियां जल्द बड़े और छोटे पर्दे पर नजर आएंगी. शहर सहित तामिया, देवगढ़ और अन्य स्थानों पर शनिवार से शुरू होगी. फिल्म के सभी शॉट्स जिले में ही अलग-अलग लोकेशन्स (the dark web series release date) पर शूट होंगे. फिल्म की शूटिंग के लिए मशहूर फिल्म एक्टर किरण कुमार सहित सम्पूर्ण फिल्म यूनिट शुक्रवार को छिन्दवाड़ा पहुंची.

थ्रिलर वेब सीरीज है 'द डार्क'
फिल्म निर्माता ने दशहरा मैदान के पास स्थित मंगल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर थ्रिलर मूवी 'द डार्क' (the dark shooting in chhindwara) के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने फिल्म सहित इसकी शूटिंग के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान मशहूर फिल्म एक्टर किरण कुमार ने प्रेस से चर्चा की और अपने विचार साझा किये.

फेस टू फेस: जावेद हबीब का नाम मिटाने के बाद आकाश विजयवर्गीय के निशाने पर इंदौर के स्पा सेंटर्स

इस वेब सीरीज में कई स्थानीय कलाकारों को भी एक्टिंग का मौका मिलेगा. प्रेस वार्ता में फिल्म से जुड़े अन्य सदस्य और किरदार निभाने वाले अन्य एक्टर मौजूद रहे. निर्माता के अनुसार कुछ ही महीनो में फिल्म का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. संभवतः आने वाले अप्रैल-मई तक 'द डार्क' दर्शकों को OTT प्लेटफार्म पर नजर आएगी.

Last Updated : Jan 16, 2022, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details