मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज ने कमलनाथ को दी चेतावनी, कहा- नहीं सहेंगे छत्रपति शिवाजी का अपमान, बहा देंगे खून की अंतिम बूंद - Former Chief Minister Shivraj Singh

छिंदवाड़ा के सौंसर में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति हटाने के विवाद को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही मुद्दे को भुनाने में लगी है. सौंसर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस मामले को लेकर सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है.

shivraj singh chouhan
शिवराज सिंह

By

Published : Feb 15, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 8:08 PM IST

छिंदवाड़ा। सौंसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति हटाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मूर्ति हटाए जाने के खिलाफ बीते दिनों लोगों ने हाइवे को जाम किया तो वहीं शनिवार को सौंसर पहुंचे प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि छत्रपति का अपमान हीं सहेंगे. अगर शिवाजी के सम्मान के लिए खून की एक-एक बूंद भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे.

कमलनाथ सरकार पर बरसे शिवराज

इससे पहले छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा था कि हटाई गई प्रतिमा की जगह बड़ी प्रतिमा लगेगी. वो भी उनके खर्चे से. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौंसर पहुंचकर एक आम सभा की और जनता के पैसों से मूर्ति बनाने की बात कही है.

ईटीवी भारत के सवालों पर शिवराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में उन्हें इसलिए आने की जरूरत पड़ी, क्योंकि वह शिवाजी का अपमान सहन नहीं कर सकते. सौसर में प्रशासन ने शिवाजी की मूर्ति बुलडोजर से हटाया था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और कांग्रेस-भाजपा मामले को लेकर आमने सामने आ चुकी हैं.

Last Updated : Feb 15, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details