मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: छिंदवाड़ा में बारिश का कहर, बाढ़ में फंसा चरवाहा

छिंदवाड़ा में बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जैतपुर खुर्द का रहने वाला एक चरवाहा नदी में बाढ़ आने से फंस गया था, जिसे रेस्क्यू के सहारे कड़ी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला गया.

बाढ़ में फंसा चरवाहा

By

Published : Aug 8, 2019, 1:37 PM IST

छिंदवाड़ा। प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. छिंदवाड़ा में भी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक हफ्ते से जिले में हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और कई गावों का संपर्क भी शहर से पूरी तरह टूट गया है.

बाढ़ में फंसा चरवाहा

मोहखेड़ थाना क्षेत्र के जैतपुर खुर्द में एक चरवाहा बाढ़ के बीच फंस गया, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया है. बता दें कि जैतपुर खुर्द का रहने वाला रामलाल सूर्यवंशी बुधवार दोपहर अपनी गायों को लेकर जंगल गया था. इस दौरान जंगल में बहने वाली नदी उफान पर आ गयी और वह नदी के दोनों किनारों के बीच फंस गया. दोनों तरफ पानी का बहाव तेज होने से वह वहां से निकल नहीं पा रहा था. जब राहगीरों की नजर उस पर पड़ी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चरवाहे को तेज लहरों के बीच से रस्सी के सहारे निकाल लिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details