छिंदवाड़ा।शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) में भक्त ने मां शैलपुत्री मंदिर (Maa Shailputri Temple) में स्वर्ण आभूषण दान किया है, जो मां के माथे पर सजकर और भी शोभा बढ़ा रहा है. मां शैलपुत्री मंदिर के 25वें स्थापना दिवस पर 21 तोला सोने का मुकुट (Gold Crown) छोटी बाजार निवासी बाबा विश्वकर्मा ने मां को अर्पित किया है. भक्त का कहना है कि माता मेरे सपने में आई थी, जिसके बाद उन्होंने यह मुकुट माता के चरणों में अर्पित किया.
मातारानी ने सपने में आकर दिए दर्शन
भक्त श्याम बाबा विश्वकर्मा ने बताया कि मातारानी पर उसकी अपार श्रद्धा है. उनको देवी ने सपने में दर्शन दिए. जिसके बाद उन्होंने प्रतिमा पर मुकुट समर्पित करने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों ने मां के माथे पर लगे चांदी के मुकुट में सोने की परत चढ़ाने का विचार किया था. ऐसे में मां शैलपुत्री ने उन्हे सपने में दर्शन देकर सोने का मुकुट चढ़ाने के लिए कहा था. जिसके बाद उन्होंने यहां लगभग 15 लाख कीमत का स्वर्ण मुकुट अर्पित कर दिया.