छिंदवाड़ा। शहर में कल रात को बारिश होने से आज सुबह ठंड और कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त रहा. बारिश के कारण कोहरा काफी घना बना हुआ है.
कड़ाके की ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित
छिंदवाड़ा में रात को बारिश होने से ठंड बढ़ गई है. कोहरा अधिक होने से लोगों के रोजमर्रा के जीवन पर भी असर पड़ा है. विजिबिलिटी कम होने से सुबह भी गाड़ियों की लाइट जलाकर निकलना पड़ रहा है.
बारिश ने बढ़ा दी ठंड
सड़कें खाली और सुनसान पड़ी हुई हैं. लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई है. रोज सुबह घूमने के लिए जाने वाले लोग भी घर से नहीं निकल रहे हैं. कोहरे का इतना ज्यादा प्रभाव है कि दृश्यता कम होने से लोग अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर निकल रहे हैं.
Last Updated : Jan 8, 2020, 12:17 PM IST