मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सेवा ही संगठन' भाजपा ने गरीबों को बांटे 2 हजार राशन के किट - BJP District President Chhindwara

छिंदवाड़ा जिले के भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने भाजपा प्रदेश संगठन के 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत जिले में 2 हजार राशन के किट जरूरतमंदों को बांटे.

BJP District President
भाजपा जिला अध्यक्ष

By

Published : May 15, 2021, 8:26 PM IST

छिंदवाड़ा।कोरोना कर्फ्यू के दौरान निम्न वर्ग के लोगों के सामने अब खाने का संकट पैदा हो गया है. जिसके चलते भाजपा 'सेवा ही संगठन' अभियान चला रही है. इस अभियान के चलते छिंदवाड़ा जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने नगर निगम क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जरूरतमंदों के लिए 2 हजार राशन के किट वितरित किए हैं.

भाजपा जिला अध्यक्ष

ये कैसी सरकारी योजना! 9 माह से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन

  • मध्यम वर्गीय परिवार के सामने अनाज का संकट

कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी काम बंद है, ऐसे में सबसे ज्यादा राशन की समस्या मध्यम वर्गीय परिवार के सामने आ रही है. दरअसल निम्न वर्गीय परिवार ज्यादातर गरीबी रेखा के नीचे श्रेणी में आता है और राशन की कूपन धारी भी हैं. जिन्हें सरकार की ओर से 3 महीने का मुफ्त राशन दिया जा रहा है, लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार के पास राशन कार्ड नहीं होने की वजह से उन्हें सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे समय में भाजपा ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर वार्ड में राशन के किट बांटने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details