छिंदवाड़ा। जिले में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करके किसानों को मक्के की फसल में लगने वाले फॉल आर्मीवर्म कीट के प्रकोप के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई. इस दौरान जिले के अलग-अलग हिस्सों से आए किसानों ने कार्यशाला में शामिल होकर अपनी फसल को कीटों से बचाने की बारीकियां सीखी.
कार्यशाला का आयोजन कर किसानों को दी गई कीट- पतंगों से फसल को बचाने की जानकारी - खेती के विषय में दी गई जानकारी
छिंदवाड़ा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मक्के की फसल में लगने वाले फॉल आर्मीवर्म कीट के प्रकोप के बारे में किसानों को जानकारी दी गई.
मक्के की फसल में लगने वाला फॉल आर्मीवर्म कीट के बारे में किसानों को जागृत करने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में किसानों को बताया कि किस प्रकार, मक्के की फसल को फॉल आर्मीवर्म कीट से बचाया जा सकता है और उसे कैसे नियंत्रित किया जा सकता है.
सेमिनार में किसानों को बताया कि फॉल आर्मीवर्म कि किसान कैसे पहचान करे, साथ ही किसानों को खेती से संबधित जानकारी उपलब्ध कराई गई.
सेमिनार कार्यक्रम में पूर्व विधायक दीपक सक्सेना, पराड़कर वैज्ञानिक कृषि अनुसंधान केंद्र चंदन गांव, समेत कई वैज्ञानिक और कृषि संबंधी अधिकारी उपस्थित मौजूद थे.