मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आठ माह से नहीं मिला पेमेंट, दर-दर भटक रही स्व-सहायता समूह की महिलाएं - Pandhurna quarantine center

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में स्व-सहायता समूह की महिलाएं पिछले आठ माह से पेमेंट के लिए भटक रही हैं, लेकिन इनके पैसों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कोरोना के संकट काल में क्वारंटाइन सेंटर्स में भोजन बनाने का काम किया था, जिसका ढ़ाई लाख से अधिक बकाया है.

Self help group women
स्व सहायता समूह की महिलाएं

By

Published : Nov 24, 2020, 5:35 PM IST

छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में स्व-सहायता समूह की महिलाएं पिछले आठ माह से पेमेंट के लिए भटक रही हैं, लेकिन इनके पैसों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कोरोना के संकट काल में क्वारंटाइन सेंटर्स में भोजन बनाने का काम किया था, जिसका ढ़ाई लाख से अधिक बकाया है. पेमेंट को जारी करवाने के लिए स्व- सहायता समूह की महिलाओं ने मंगलवार को जनसुनवाई में एसडीएम से मदद की गुहार लगाई है.

समूह की महिलाओं को 8 माह बाद भी 2 लाख 75 हजार रुपए का पेमेंट नहीं मिला है. कोरोना वायरस से प्रभावित हो रहे लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर्स में रुकने और उनके खाने-पीने की व्यवस्था बनाई गई थी. महिलाएं बार-बार अधिकारियों के समक्ष राशि को जारी करवाने की गुहार लगा रही हैं.

समूह की महिलाओं के मुताबिक पांढुर्णा के राम शांति स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय और सरस्वती स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर्स में लोगों को दोनों टाइम का भोजन परोसा गया था, लेकिन भोजन के एवज में उनका अब तक लगभग 2,76,745 रुपए का पेमेंट अटका हुआ है. जिसे अबतक जारी नहीं किया गया है. जिसके चलते समूह की महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details