मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर से पहुंचे युवक के पिता भी कोरोना पॉजिटिव, कुल 31 लोग हुए चिन्हित - छिंदवाड़ा में दूसरा कोरोना पॉजिटिव

इंदौर से छिंदवाड़ा पहुंचे एक युवक की कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जहां प्रशासन हरकत में आ गया था. वहीं अब युवक के पिता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके चलते अब जिले में COVID-19 के दो पॉजिटिव मरीज हो गए हैं.

second corona infected case in chhindwara
छिंदवाड़ा में दूसरा शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 4, 2020, 9:26 AM IST

छिन्दवाड़ा। इंदौर में वाणिज्यकर विभाग में नौकरी कर रहे युवक का लॉकडाउन के दौरान छिंदवाड़ा में आना हुआ. जिसके बाद स्वास्थ्य परीक्षण में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला युवक के संपर्क में आए लोगों के स्वास्थ परीक्षण में जुट गया था, जिसके तहत अब उसके पिता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

31 लोग हुए चिन्हित

जानें पूरा मामला-इंदौर से छिंदवाड़ा पहुंचा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, SDM ने की पुष्टि

छिंदवाड़ा के केवलारी गांव के रहने वाले युवक किशनलाल 20 मार्च को इंदौर से छिंदवाड़ा आया था. गुरुवार को जांच में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है. इस दौरान वह अपने रिश्तेदारों के यहां भी गया था. जिसके बाद प्रशासन ने उसके संपर्क में आने वाले 31 लोगों की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें निगरानी में रखा गया है. कोरोना पॉजिटिव किशनलाल के पिता की रिपोर्ट भी शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम ने इस बात की पुष्टि की है. बता दें अब तक छिंदवाड़ा जिले में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details