छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद नर्मदा सहित कई नदियां उफान पर हैं. वहीं तेज बारिश के बाद प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छिंदवाड़ा के सौसर में भी निचले इलाके में पानी भरने के कई लोग फंस गए. सौसर के माथनी में बाढ़ के पानी में फंसे 10 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट के जरिए रेस्क्यू किया.
बाढ़ में फंसे 10 लोगों का SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू, दो दिनों से फंसे थे लोग - छिंदवाड़ा न्यूज
छिंदवाड़ा के सौसर के माथनी में बाढ़ के पानी में फंसे 10 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट के जरिए रेस्क्यू किया.
SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू
छिंदवाड़ा में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते खेत में काम करने गए कुछ किसान अचानक कन्हान नदी में बाढ़ आने से फंस गए थे. एसडीआरएफ और बाढ़ राहत टीम ने 1 दिन की के बाद मोटर बोट के सहारे सभी 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. हालांकि छिंदवाड़ा में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है.