छिंदवाड़ा।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं. जिसका एसडीएम अतुल सिंह और जिला संक्रमण अधिकारी डॉ. सुशील राठी ने खंडन किया है. एसडीएम अतुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएमएचओ की तीन बार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि सीएमएचओ का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे 5 जून तक छुट्टी पर थे. वे इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में जाकर एडमिट हुए हैं, जहां उन्हें सीटी स्कैन के बाद निमोनिया बताया गया था. पूरा देश और प्रशासन आईसीएमआर की गाइडलाइन का पालन करता है. इस हिसाब से CMHO की तीन बार रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसलिए उन्हें पॉजिटिव कैसे कह सकते हैं. साथ ही उनके संपर्क में आए कुछ लोगों की भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, वो भी निगेटिव आए हैं.