मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CMHO की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर का SDM ने किया खंडन, कहा- तीन बार कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव - छिंदवाड़ा न्यूज

छिंदवाड़ा के सीएमएचओ की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसका एसडीएम अतुल सिंह ने खंडन किया है.

SDM denied
SDM ने किया खंडन

By

Published : Jun 7, 2020, 11:56 AM IST

छिंदवाड़ा।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं. जिसका एसडीएम अतुल सिंह और जिला संक्रमण अधिकारी डॉ. सुशील राठी ने खंडन किया है. एसडीएम अतुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएमएचओ की तीन बार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

SDM ने किया खंडन

एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि सीएमएचओ का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे 5 जून तक छुट्टी पर थे. वे इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में जाकर एडमिट हुए हैं, जहां उन्हें सीटी स्कैन के बाद निमोनिया बताया गया था. पूरा देश और प्रशासन आईसीएमआर की गाइडलाइन का पालन करता है. इस हिसाब से CMHO की तीन बार रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसलिए उन्हें पॉजिटिव कैसे कह सकते हैं. साथ ही उनके संपर्क में आए कुछ लोगों की भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, वो भी निगेटिव आए हैं.

वहीं जिला संक्रमण अधिकारी डॉ. सुशील राठी का कहना है कि सीटी स्कैन में निमोनिया के लक्षण पाए गए हैं, लेकिन जब तक आईटीपीसीआर कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट जारी नहीं करेगा, तब तक उन्हें कोरोना पॉजिटिव नहीं कहा जा सकता है.

बता दें कि छिंदवाड़ा के सीएमएचओ को कोरोना संक्रमण होने की खबर तेजी से वायरल हो रही थी. इस मैसेज के साथ ही इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल के लेटर पैड में उन्हें निमोनिया के साथ ही कोविड-19 का संक्रमण भी होना बताया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details