छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में तीसरी बार लॉकडाउन घोषित किया गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के आधार पर प्रदेश के सभी जिलों को तीन जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन में डिवाइड किया गया है. छिंदवाड़ा जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है. जिसके चलते अति आवश्यक चीजों की खरीदारी के लिए छूट दी गई है. बाकी सामानों की होम डिलीवरी प्रशासन द्बारा कराई जा रही है. इसके बावजूद भी कुछ जनरल स्टोर और नमकीन दुकानदार अपनी दुकान खोल कर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे. जिसकी शिकायत मिलने के बाद एसडीएम और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर दुकान बंद कराई और सख्त हिदायत भी दी है.
लॉकडाउन का उल्लंघन कर खोला गईं दुकानों को एसडीएम और तहसीलदार ने कराया बंद - home delivery administration
छिंदवाड़ा जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है. जिसके चलते अति आवश्यक चीजों की खरीददारी के लिए छूट दी गई है. बाकी सामानों की होम डिलीवरी प्रशासन द्बारा कराई जा रही है. इसके बावजूद भी कुछ जनरल स्टोर और नमकीन दुकानदार अपनी दुकान खोल कर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे. जिसकी शिकायत मिलने के बाद एसडीएम और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर दुकानों को बंद करवाया .
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है. अभी तक छिंदवाड़ा में कोरोनावायरस के पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. दो व्यक्ति ठीक हो चुके हैं, वहीं 2 मरीजों का इलाज जारी है. प्रशासन की तरफ से हर जरूरी सामानों की होम डिलीवरी कराई जा रही है. अति आवश्यक सेवाओं को जारी रखा गया है. जिससे आम लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.
जिले में थोक सब्जी मंडी और गल्ला मंडी खोली जा रही है. उसके बावजूद भी कुछ दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए जनरल स्टोर और नमकीन की दुकान खोले हुए थे. जिसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम और तहसीलदार ने पहुंचकर सभी दुकानें बंद कराई. जिसके बाद उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि, अगर आगे फिर लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकाे खोली गई, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.