छिंदवाड़ा। पांढुर्णा की एक सोसायटी में एक करोड़ 27 लाख का घोटाला सामने आया है. लेकिन इस मामले में ना ही एफआईआर हुई है और न ही लोगों को सोसायटी से राशि मिल रही हैं. सोमवार को महिलाओं को सोसायटी बुलाया गया गया, लेकिन बैंक से सब कर्मचारी गायब हो गए, जिससे लोग भड़क गए और उन्होंने पांढुर्णा तहसील कार्यालय और पुलिस थाने का घेराव कर दिया.
मामला पांढुर्णा के मोरडोंगरी सोसायटी का बताया जा रहा है. जहां 170 किसानों का लगभग 1 करोड़ 27 लाख रुपए की राशि का घोटाला हुआ है. किसान राशि पाने के लिए सरकारी अधिकारियों के दफ्तर की खाक छान रहे हैं, लेकिन इन लोगों को न तो अपनी जमा राशि मिल पा रही हैं और न ही इस मामले में कोई कार्रवाई हो रही है. जिसको लेकर महिलाओं ने सोमवार को पुलिस थाने समेत तहसील कार्यालय और जिला सोसायटी बैंक का घेराव कर न्याय की गुहार लगाई है.