छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए जिला अस्पताल में खरीदे गए दो वेंटिलेटर में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. बीजेपी नेताओं की शिकायत के बाद जांच कराई गई और कलेक्टर ने एक वेंटिलेटर को वापस करने का आदेश दिया है. आइसोलेशन वार्ड के लिए एडल्ट वेंटिलेटर बुलाए गए थे, जिसमें एक एडल्ट और एक ट्रांसपोर्टेबल वेंटिलेटर सप्लाई कर दिया गया था, जबकि बिल दो एडल्ट वेंटिलेटर के लगाए गए थे.
सांसद निधि से 25 लाख रुपए और सांसद निधि से खरीदे गए वेंटिलेटर में नियम प्रक्रिया का ध्यान न रखते हुए मनमानी की गई थी. सप्लायर ने जिला अस्पताल में एक एडल्ट और एक पोटेबल वॉटर सप्लाई किया, जबकि बिल 2 एडल्ट वेंटिलेटर का बिल सिविल सर्जन को दिया.