छिंदवाड़ा। लॉकडाउन में बैंक ग्राहकों को तत्काल राशि प्रदान करने के लिए एटीएम बूथ राहत दे रहे हैं, लेकिन इन एटीएम बूथ की साफ सफाई ना होने से अब ये बूथ कचरा घर बन गए हैं, यह नजारा पांढुर्णा के आरडी हाईस्कूल कॉम्प्लेक्स के एटीएम बूथ में देखने को मिलता है.
यही नहीं शहर के पंचशील चौक के एटीएम बूथ का भी यही हाल है, जहां कचरा पड़ा है, जिसकी सफाई नहीं हुई है. आलम यह है कि इन एटीएम मशीन से निकलने वाली पर्ची से एटीएम भरे पड़े हैं, जिसकी साफ सफाई करने के लिए पांढुर्णा एसबीआई बैंक के पास समय नहीं है.
यही कारण है कि ये एटीएम बूथ अब कचरा घर बन गए हैं. यही नहीं इन एटीएम की सुरक्षा भी भगवान भरोसे पर है, इन एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड नही हैं. इसलिए रात के अंघेरे में कोई रूपए निकालने जाता है, तो उसे डर रहता है.
एक मशीन दे रही राहत, लॉकडाउन से बंद है दूसरी मशीन