छिंदवाड़ा।सांसद नकुल नाथ ने मंगलवार को सौसर नगर में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौतें, अवैध खनन, कोविड-19 वैक्सीनेशन और किसानों को यूरिया-डीएपी खाद न मिलने के मामलों को लेकर अधिकारियों को चर्चा की और कई मामलों में अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
- सांसद नकुल नाथ ने ली जानकारी
सौसर नगर में अधिकारियों से बैठक से पहले सांसद नकुल नाथ ने हनुमान मंदिर जाम सांवली में पूजा अर्चना की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली है. सांसद नाथ के प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारियों पर बात की और सौसर एसडीएम कुमार सत्यम के साथ अन्य अधिकारियों से इसे रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी.