छिंदवाड़ा। लॉकडाउन के बीच बहुत सारे सामाजिक संगठन और संस्थाएं अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार प्रधानमंत्री राहत कोष में योगदान दे रही हैं. इसी कड़ी में सतपुड़ा लॉ कॉलेज प्रबंधन ने 51 हजार का चेक पीएम केयर फंड के नाम कलेक्टर को सौंपा है.
सतपुड़ा लॉ कॉलेज प्रबंधन ने पीएम केयर फंड के नाम काटा 50 हजार का चेक - पीएम केयर फंड
पूरे देश के साथ छिंदवाड़ा शहर भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है, इस दौरान सतपुड़ा लॉ कॉलेज प्रबंधन ने 51 हजार का चेक पीएम केयर फंड के नाम कलेक्टर को सौंपा है.
![सतपुड़ा लॉ कॉलेज प्रबंधन ने पीएम केयर फंड के नाम काटा 50 हजार का चेक 51 thousand given in PM care fund](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7304658-thumbnail-3x2-vijay.jpg)
51 हजार का दान
51 हजार का दान
सतपुड़ा लॉ कॉलेज के सचिव नवनीत व्यास ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर 51 हजार की राशि का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम कलेक्टर को सौंपा. सचिव नवनीत व्यास ने बताया कि हमने जो राशि दी है, वो देश के हित में काम आएगी. आगे भी हमसे जो बन पड़ेगा, हम वो मदद करेंगे.
उन्होंने कहा कि शहर के कई लोग अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करा रहे हैं.
Last Updated : May 22, 2020, 8:49 PM IST