छिंदवाड़ा।जिला पूर्व सीएम कमलनाथ का जिला और आदर्श जिला होने के साथ कॉर्न सिटी के रूप में भी जाना जाता है लेकिन यहां सरपंच साहब का बयान इन दिनों चर्चा में हैं.दरअसल सांवरी गांव के लोगों ने जब मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरपंच से व्यवस्था सुधारने की गुहार लगाई तो सरपंच साहब ने कहा कि इस गांव से जब वोट ही नहीं मिले तो विकास मैं क्यूं कराऊं.सरपंच के बोल सुनकर ग्रामीण दंग रह गए.
ग्रामीणों ने क्या कहा
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में स्ट्रीट लाइट, नाली और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। कई बार उन्होंने सरपंच सचिव और सरपंच से शिकायत की और व्यवस्था कराने को कहा लेकिन सरपंच का कहना है कि उन्हें इस गांव से वोट नहीं मिले थे इसलिए वह इस गांव में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं करेगा