मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा से 5 पक्षियों के सैंपल भेजे गए भोपाल, बर्ड फ्लू की आशंका - Bird flu havoc

छिंदवाड़ा जिले में 5 पक्षियों के सैंपल पशु रोग प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं. जिनमें उल्लू, कौआ, चिड़िया और बाज के सैंपल शामिल हैं.

veterinary
कार्यालय पशु चिकित्सा

By

Published : Jan 10, 2021, 5:18 PM IST

छिंदवाड़ा।कोविड-19 महामारी के बाद देश में बर्ड फ्लू का कहर जारी है. देशभर में 7 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी हैं. वहीं मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू अपने पैर पसार रहा है. छिंदवाड़ा जिले में 5 पक्षियों के सैंपल पशु रोग प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं. जिनमें उल्लू, कौआ, चिड़िया और बाज के सैंपल शामिल हैं.

छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू की आशंका

छिंदवाड़ा से 5 सैंपल भेज दिए गए हैं. जिसमें सारना में एक कौआ और एक बाज मृत अवस्था में मिले थे. इनका कारण इन दोनों की लड़ाई होना बताया जा रहा है. फिर भी एहतियात के तौर पर इनके सैंपल लेकर भोपाल भिजवाए हैं. इसी तरह अमरवाड़ा और बिछुआ में एक-एक कौआ मिला था. इन्हें एकत्रित कर भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी कि किस कारण से पक्षियों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details