छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में त्योहारों के आते ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जिले भर में मिलावटी मिठाइयां और मावे को लेकर जांच कर रहे हैं. 1 नवंबर से अभी तक 200 से अधिक इंस्पेक्शन कर चुके हैं. 65 सैंपल लिए और 5 क्विंटल मावा जब्त किया है.
दिवाली के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम एक्टिव, मिठाई और मावे के लिए जा रहे सैंपल - Chhindwara News
छिंदवाड़ा में त्योहारों के आते ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जिले भर में मिलावटी मिठाइयां और मावे को लेकर जांच कर रहे हैं.
त्योहारों के आते ही मिठाइयों और खाद्य सामग्रियों की मांग बढ़ जाती है, दिवाली के मद्देनजर लगातार मिलावटी मिठाइयों को लेकर खाद्य विभाग कार्रवाई कर रहा है वही छिंदवाड़ा जिले में 1 नवंबर से अभी तक लगभग 200 इंस्पेक्शन टीम कर चुकी है जिसमें से उन्होंने अभी तक 65 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं और 5 क्विंटल मावा जब्त किया है जो अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था.
पांच खाद्य सुरक्षा अधिकारी कर रहे जांच
खाद्य पदार्थों को लेकर इंस्पेक्शन करने के लिए 5 टीम बनाई गई हैं जिसमें पांच खाद्य अधिकारी जिले भर में जांच कर रहे हैं, खासतौर पर दिवाली के आते ही मिठाइयों और खोए की मांग बढ़ जाती है जिसकी आपूर्ति नहीं होने पर दुकानदार मिलावटी मिठाइयां व मावा से बनी मिठाइयों का व्यापार करने लगते हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है, जिसको लेकर लगातार जिले में खाद्य विभाग द्वारा अलग- अलग टीम बनाकर जिले भर मे दुकानों में इंस्पेक्शन कर रहे हैं.