मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोजन की मांग लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, कहा- नहीं मिल रही दो जून की रोटी - प्रशासन और समाज सेवी संगठन

छिंदवाड़ा में 25-30 लोग एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि उनका काम लॉकडाउन की वजह से बंद है और उन्हें दो वक्त का भोजन भी नहीं मिल रहा है.

rural reached Collectorate with demand for food
भोजन की मांग लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

By

Published : Apr 21, 2020, 7:23 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश भर में लॉकडाउन है. लगातार प्रशासन गरीब लोगों को और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहा है. आज 25-30 महिला-पुरुष का ग्रुप कलेक्ट्रेट पहुंचा, उन्होंने मांग की है कि उन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा है. मुश्किल से एक समय का भोजन मिलता है वो भी शाम को 5-6 बजे. लोगों ने कहा कि पूर्णतः काम बंद है, कोई भी भोजन उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है.

भोजन की मांग लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

जानकारी के अनुसार शक्कर मिल तरफ टेकरी पर रहने वाले कुछ गरीब लोग कलेक्ट्रेट पहुंते थे. उन्होंने कहा कि उन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा है. लोगों ने कलेक्टर से मांग की है कि हमें कच्चा राशन दे दिया जाए, हम स्वयं ही बना लेंगे. छिंदवाड़ा में पूरा जिला लॉकडाउन है, असहाय और गरीब लोगों के लिए प्रशासन और समाज सेवी संगठन मिलकर दीनदयाल अंत्योदय रसोई से उन्हें राशन दे रहे हैं. लगातार प्रशासन अधिकांश लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details