छिंदवाड़ा। जिले में आज सोशल मीडिया में एक अफवाह चली थी कि परासिया निवासी के युवक में कोरोना वायरस पाया गया है. जैसे ही खबर वायरल हुई अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर मामले का खंडन किया और बताया कि शहर में कोई भी मरीज कोरोना का संदिग्ध नहीं है.
छिंदवाड़ा में कोरोना संदिग्ध की अफवाह, अस्पताल प्रबंधन ने प्रेस कॉफ्रेंस कर मामले का खंडन किया - Rumors of Corona suspect stirred people up
छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो गया. जैसे ही अस्पताल प्रशासन को मामले की जानकारी लगी तो डॉक्टर ने प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों को बताया कि जिले में कोई भी मरीज कोरोना का नही है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को किसी भी मरीज की खबर प्रकाशित करने को लेकर पहले स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा करने को कहा है.
सिविल सर्जन डॉ. पी. गोगिया ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि जिला हॉस्पिटल में मरीजों के इलाज में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दरअसल परासिया से आए एक मरीज को सर्दी, खांसी के लक्षण पाये जाने पर मरीज का इलाज किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी प्लामोलाजिस्ट डॉ भूपेन्द्र जैन ने मरीज का परीक्षण कराया.
परीक्षण में इस मरीज को सर्दी, खांसी और बुखार पाया गया है. डॉक्टर ने मीडिया कर्मियों से अनुरोध किया कि किसी भी संदिग्ध मरीज के संबंध में न्यूज प्रकाशित या प्रसारित करने से पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन अथवा संबंधित प्रभारी से चर्चा कर लें, जिससे कि मरीज के संबंध में लोगों तक सही जानकारी पहुंच सके.