छिंदवाड़ा। वैसे तो इस समय पूरा देश रामधुन में खोया हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों की तैयारियां भी जोरों पर चल रही है. इस बीच एक खबर जिसने एमपी की सियासत को इस समय चौंकाया हुआ है. वह यह है कि क्या कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक कमलनाथ बीजेपी को होने वाले हैं. पिछले दिनों खबर थी कि कमलनाथ ने पीएम मोदी से मिलने के समय मांगा है. जिसके बाद चर्चाओं का बाजार खूब गरम हुआ. वहीं कांग्रेस ने इसे अफवाह भी बताया. अगर वाकई में कमलनाथ भाजपा ज्वाइन करने की तैयारी में हैं, तो एमपी और छिंदवाड़ा में राजनीतिक समीकरण क्या होंगे, जानिए राजनीतिक विश्लेषक से.
नकुलनाथ बीजेपी के तो, कमलनाथ राजनीति को करेंगे बाय बाय!
कुछ दिनों से सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कमलनाथ भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं. कहा गया था कि 21 जनवरी को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का वक्त भी मांगा था. हालांकि इसके बाद कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने इसका खंडन किया था. राजनीतिक गलियारों में चल रही अपवाह के बीच वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक मनीष तिवारी ने बताया कि 'पूरी जिंदगी कांग्रेस की राजनीति करने के बाद शायद कमलनाथ भाजपा का दामन ना थामे, लेकिन राजनीति में भविष्य तलाशते हुए वे अपने बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ को भाजपा में जाने के लिए अनुमति दे सकते हैं. उनका कहना है कि अगर सांसद नकुलनाथ बीजेपी ज्वाइन करते हैं, तो उसके बाद कमलनाथ राजनीति से संन्यास की घोषणा भी कर सकते हैं, क्योंकि अब उनका शरीर भी भाग दौड़ के लिए साथ नहीं देता है.
छिन्दवाड़ा के विकास के लिए उठा सकते हैं कदम