मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP के होंगे नाथ! मध्य प्रदेश की राजनीति में अटकलें तेज, क्या है कमलनाथ का गेम प्लान - एमपी पॉलिटिकल न्यूज

Rumor Of Kamal Nath Joining BJP: सोशल मीडिया से लेकर एमपी के गलियारों में पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने के कयास की खबरें छाई हुई है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, वो तो खुद कमलनाथ ही जानते हैं, लेकिन कांग्रेस ने इसे अफवाह बताया है. राजनीतिक विश्लेषक से जानिए अगर कमलनाथ ये कदम उठाते हैं तो भविष्य की राजनीति क्या रहेगी.

Rumor Of Kamal Nath Joining BJP
कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अफवाह

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 4:35 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 5:21 PM IST

छिंदवाड़ा। वैसे तो इस समय पूरा देश रामधुन में खोया हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों की तैयारियां भी जोरों पर चल रही है. इस बीच एक खबर जिसने एमपी की सियासत को इस समय चौंकाया हुआ है. वह यह है कि क्या कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक कमलनाथ बीजेपी को होने वाले हैं. पिछले दिनों खबर थी कि कमलनाथ ने पीएम मोदी से मिलने के समय मांगा है. जिसके बाद चर्चाओं का बाजार खूब गरम हुआ. वहीं कांग्रेस ने इसे अफवाह भी बताया. अगर वाकई में कमलनाथ भाजपा ज्वाइन करने की तैयारी में हैं, तो एमपी और छिंदवाड़ा में राजनीतिक समीकरण क्या होंगे, जानिए राजनीतिक विश्लेषक से.

नकुलनाथ बीजेपी के तो, कमलनाथ राजनीति को करेंगे बाय बाय!

कुछ दिनों से सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कमलनाथ भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं. कहा गया था कि 21 जनवरी को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का वक्त भी मांगा था. हालांकि इसके बाद कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने इसका खंडन किया था. राजनीतिक गलियारों में चल रही अपवाह के बीच वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक मनीष तिवारी ने बताया कि 'पूरी जिंदगी कांग्रेस की राजनीति करने के बाद शायद कमलनाथ भाजपा का दामन ना थामे, लेकिन राजनीति में भविष्य तलाशते हुए वे अपने बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ को भाजपा में जाने के लिए अनुमति दे सकते हैं. उनका कहना है कि अगर सांसद नकुलनाथ बीजेपी ज्वाइन करते हैं, तो उसके बाद कमलनाथ राजनीति से संन्यास की घोषणा भी कर सकते हैं, क्योंकि अब उनका शरीर भी भाग दौड़ के लिए साथ नहीं देता है.

बेटे नकुलनाथ के साथ कमलनाथ

छिन्दवाड़ा के विकास के लिए उठा सकते हैं कदम

कमलनाथ और नकुलनाथ के भाजपा ज्वाइन करने की सुगबुगाहट के बीच छिंदवाड़ा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 5 साल मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार रहेगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद है. ऐसे में छिंदवाड़ा का विकास लगातार प्रभावित हो रहा है. छिंदवाड़ा के विकास को देखते हुए नकुलनाथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, क्योंकि नाथ परिवार ने हमेशा छिंदवाड़ा के विकास के लिए राजनीति की है. छिंदवाड़ा के विकास के लिए वे ऐसा कदम उठा भी सकते हैं.

छिंदवाड़ा से चुनावी शंखनाद करेंगे मोदी तब हो सकता है बदलाव

पिछले दिनों दिल्ली में हुई भारतीय जनता पार्टी की क्लस्टर बैठक के दौरान तय किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का आगाज छिंदवाड़ा से करेंगे. इसी बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूरे मध्य प्रदेश में 28 लोकसभा सीट में बीजेपी का कब्जा है. एकमात्र छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस के पास है. मोदी इसी लोकसभा सीट से चुनाव का आगाज करने जा रहे हैं, हो सकता है कि इसी सभा के दौरान सांसद नकुलनाथ बीजेपी का दामन थाम लें.

यहां पढ़ें...

Last Updated : Jan 18, 2024, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details