छिंदवाड़ा। शहर की साफ-सफाई और बारिश से होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है, लेकिन छिंदवाड़ा का निगम कार्यालय खुद ही बारिश से उपजी परेशानियों से जूझ रहा है. तिरपाल से ढकी छत और पॉलिथीन से ढकी फाइलों के बीच यहां के कर्मचारी काम कर रहे हैं. छिंदवाड़ा नगर निगम के योजना कार्यालय में बारिश के वक्त छत से पानी टपकता रहता है.
छिंदवाड़ा नगर निगम के योजना कार्यालय में बारिश के दौरान छत से पानी टपकता रहता है, जिसके चलते फाइलें बर्बाद हो रही हैं. छत को तिरपाल से और फाइलों को पॉलीथिन से ढककर रखा गया है, ताकि पानी की वजह से फाइलें बर्बाद न हो जाएं. इतना ही नहीं बारिश के दौरान कमरों में भी पानी भर जाता है.
कार्यालय में ऐसे हालात, शहर भगवान भरोसे