छिंदवाड़ा। जिले में पुलिस अधीक्षक मनोज राय के निर्देशन में स्थानीय थाना प्रांगण में सड़क सुरक्षा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वाहन रैली भी निकाली गई. इस कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओपी संतोष डेहरिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र जैनस विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षता में नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा ने की.
सुरक्षा के लिहाज से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, दी अहम जानकारी
पुलिस विभाग समय-समय पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करती है. इसी कड़ी में छिंदवाड़ा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को सड़क नियमों के बारे में जानकारी दी गई.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के कहने पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें यातायात के नियमों का पालन करना, हेलमेट लगाने जैसे निर्देश दिए गए है. वहीं एसडीओपी संतोष डेहरिया ने कहा कि हेलमेट का उपयोग पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए करना चाहिए. अगर यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो कई बार एक्सीडेंट हो जाता है.
इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद चौरसिया, सुरेश साहू, कैलाश चंद्र नेमा, नीलेश साहू, भूपेंद्र पटेल, अंकुर जैन, ओम प्रकाश मिश्रा, तरुण शुक्ला, सचिन जैन, नीरज नेमा, ऑटोमोबाइल्स के संचालक सहित उपनिरीक्षक केके बघेल, महेंद्र मिश्रा, बान सिंह, पवार चौधरी, देवेंद्र सूर्यवंशी सहित लोग उपस्थित रहे.