मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क के लिए सड़क पर ग्रामीण, लिखित आश्वासन के बाद कोयला भरे वाहनों को दिया रास्ता - मध्य प्रदेश

परासिया विधानसभा क्षेत्र के दीघावनी ग्राम पंचायत के लोगों ने कोयला परिवहन रोकने के लिए रोड जाम कर दिया, रोड नहीं बनने से ग्रामीण नाराज थे.

परासिया विधानसभा क्षेत्र के दीघावनी ग्राम पंचायत के लोगों ने कोयला परिवहन रोकने के लिए रोड जाम कर दिया, रोड नहीं बनने से ग्रामीण नाराज थे

By

Published : Jul 22, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 8:23 PM IST

छिंदवाड़ा। परासिया विधानसभा क्षेत्र के दीघावनी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कोयला परिवहन रोक दिया है. जिससे कोयला ढोने वाले वाहनों की कतार लग गई है. रोड नहीं बनने से नाराज लोगों ने उग्र आंदोलन शुरू करने की धमकी दी है. ग्रामीणों के साथ मौजूद सरपंच का कहना था कि बार-बार कहने के बावजूद वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड के अधिकारी अब तक झूठे आश्वासन दिये जा रहे हैं.

परासिया विधानसभा क्षेत्र के दीघावनी ग्राम पंचायत के लोगों ने कोयला परिवहन रोकने के लिए रोड जाम कर दिया, रोड नहीं बनने से ग्रामीण नाराज थे

अधिकारियों ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन देते हुए कोयला परिवहन शुरू कराने की मांग की है. लिखित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने कोयला परिवहन कर रहे वाहनों को रास्ता दिया. इसीलिए आन्दोलन की नौबत आई है.

Last Updated : Jul 22, 2019, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details