छिंदवाड़ा। शहर की सड़कों में कई जगह गड्ढे होने के कारण आम जनता को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों के हाल-बदहाल होने के चलते लोग हादसे के भी शिकार हो रहे है. बारिश के चलते गड्ढों में पानी भर जाने से हादसों के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है फिर भी गड्ढों की मरम्मत के लिए अभी तक कोई कारगर उपाय नहीं किया गया है.
सीएम के गृह जिले में सड़कों का हाल बेहाल, आम जनता हो रही परेशान
छिंदवाड़ा शहर की सड़कों में गड्ढे होने के चलते लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , वहीं कांग्रेस पूर्व विधायक दीपक सक्सेना का कहना है कि बारिश बंद होते है सड़कों के मरम्मत का काम पूरा किया जाएगा.
वहीं कांग्रेस पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने बताया कि 36 करोड़ रुपए की लागत से 68 सड़के बनाई जाएगीं. साथ ही 101 करोड़ रुपए का अलग से प्लान है, जिसमे 24 गांवों के चारों दिशाओं में सड़के होगी, जिसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है. बारिश बंद होते ही सड़कों की मरम्मत का काम शुरु किया जाएगा.
आगे उन्होंने बताया कि सीवेज सिस्टम के लिए नया नियम है .सीवरेज लाइन के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते कई बार सड़क हादसे भी हो चुके है. सिवेज सिस्टम के नए नियम के हिसाब से जो सिवेज डालेगा वो उसे तुरंत रिपेयर करेगा.