छिंदवाड़ा। नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे सुरलाखापा बाईपास पर विदिशा तहसीलदार की कार और बाइक सवार की टक्कर हो गई. जिसमें तहसीलदार और बाइकसवार दोनों ही गंभीर रूप से घायल हैं.
तहसीलदार की कार और बाइक की टक्कर, हादसे में तहसीलदार गंभीर रूप से घायल - Narsinghpur-Chhindwara National Highway
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में सुरलाखापा बाईपास पर बाइक और तहसीलदार की कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में तहसीलदार समेत बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
![तहसीलदार की कार और बाइक की टक्कर, हादसे में तहसीलदार गंभीर रूप से घायल road accident between a car and a bike](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5523584-734-5523584-1577548709353.jpg)
अमरवाड़ा के सुरलाखापा बाईपास पर एक सड़क हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक विदिशा तहसीलदार पीटी बागड़े छिंदवाड़ा किसी निजी काम के सिलसिले में आए हुए थे. और वापस विदिशा जा रहे थे. तभी उनकी कार से बाइक सवार की जबरदस्त टक्कर हो गई. जिससे तहसीलदार की कार अनियंत्रित हो गई. इस हादसे में उन्हें गंभीर रूप से चोट आई हैं साथ ही अंदरूनी चोट भी बताई जा रही है.
वहीं ड्राइवर को भी चोट आई हैं. जिसमें तहसीलदार समेत बाइकसवार गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अमरवाड़ा हॉस्पिटल में हो रहा है. वहीं तहसीलदार को निजी वाहन से तत्काल सुरलाखापा के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.