छिंदवाड़ा। जिले में पिछले दिनों से लगातार अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कुछ जगहों पर भारी बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के सभी नदी नाले उफान पर दिखाई दे रहे हैं.
छिंदवाड़ा : ग्रामीण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश, उफान पर नदी नाले - rain in chhindwara
छिंदवाड़ा में बारिश का कहर जारी है, वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है, वहीं लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर नाले को पार कर रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश
बारिश के चलते ग्राम पंचायत खामीहीरा मेन रोड से लगा छोटा नाला का पानी इतना बढ़ गया की पानी पुल के ऊपर से निकल गया और पूरी तरह डूब गया. वहीं गांव के लोग देखने के लिए पहुंच गए और आने-जाने वाले लोगों की भीड़ लग गई है. नदी नाले उफान पर होने के बाद लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
लोग नदी नाले को पार करते हुए देखे जा रहे हैं, और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. वहीं प्रशासन के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाने के चलते ग्रामीणों में रोष है.