मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक, दिए जरुरी निर्देश - 100 rupees fine for entry without mask

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति की कार्यकारी सभा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. जहां अस्पताल में बेवजह की भीड़ को कम करने के लिए गेट पास के लिये 10 रुपए लेने और बिना मास्क के प्रवेश करने वाले व्यक्तियों से 100 रूपए का जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए.

Review meeting of Executive meeting of District Rogi Kalyan Samiti chaired by Collector
अस्पताल में बिना मास्क घुसने पर होगा 100 जुर्माना

By

Published : Aug 12, 2020, 7:33 AM IST

छिंदवाड़ा।कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के संवाद कक्ष में जिला रोगी कल्याण समिति की कार्यकारी सभा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ. पी गोगिया, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुशील राठी, आर एमओ डॉ.सुशील दुबे, सहायक आयुक्त नगर निगम रोशन बाथम और अन्य अधिकारियों समेत जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन जेपी सिंह, रोगी कल्याण समिति के सदस्य चंद्रकुमार जैन के साथ- साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के वर्तमान वाहन पुराने हो जाने पर नए वाहनों की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए. जिला चिकित्सालय के वार्डों में भीड़ को नियंत्रित करने के प्रस्ताव और समिति की आय बढ़ाने के लिए, भर्ती मरीजों के साथ-साथ प्रवेश करने वाले व्यक्तियों से गेट पास के लिये 10 रुपये लिये जाने के साथ- साथ बिना मास्क प्रवेश करने वाले लोगों से 100 रुपए का जुर्माना लगाए जाने का अनुमोदन भी किया है. वहीं बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई. कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details