छिंदवाड़ा।सीधी के कुसमी में नायब तहसीलदार के हमले के विरोध में पूरे प्रदेश के राजस्व अधिकारी लामबंद हो गए हैं. इसी कड़ी में छिंदवाड़ा में भी राजस्व अधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की है कि, आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
नायब तहसीलदार पर हमले के खिलाफ लामबंद हुए राजस्व अधिकारी, कार्रवाई की मांग - Tehsildars submitted memorandum
सीधी जिले के कुसमी में पदस्थ नायब तहसीलदार पर हमले के विरोध में छिंदवाड़ा जिले के राजस्व अधिकारी लामबंद हो गए हैं, साथ ही सीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांगी की है.
![नायब तहसीलदार पर हमले के खिलाफ लामबंद हुए राजस्व अधिकारी, कार्रवाई की मांग Revenue officers mobilized to attack Tehsildar in chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8666593-569-8666593-1599148062731.jpg)
दरअसल, सीधी जिले के कुसमी में पदस्थ नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा सुबह जब अपने सरकारी आवास के बाहर टहल रहे थे, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया था. उन्हें घायल अवस्था में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
तहसीलदारों ने कहा कि, ऐसी घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसके अलावा तहसीलदारों ने अपने लिए वाहन, सुरक्षा, साधन - संसाधन की उचित व्यवस्था की करने की मांग की है.