छिंदवाड़ा।मप्र और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित खुरसापार RTO चेक पोस्ट पर पुलिस ने घेराबंदीकर एक कंटेनर वाहन को जब्त कर लिया. वाहन में प्रतिबंधित कपास के बीज बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही हैं.
1 करोड़ 51 लाख से अधिक की कीमत का बीज
दरअसल, केलवद थाना प्रभारी दिलीप ठाकुर के मुताबिक, बीती रात मुखबिर की सूचना पर खुर्सापार RTO चेक पोस्ट पास एक वाहन जब्त किया गया है. जांच के दौरान वाहन में प्रतिबंधित BT कपास के 11 हजार 100 पैकेट बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 51 लाख बताई जा रही हैं. यह कार्रवाई महाराष्ट्र के नागपुर जिले के केलवद पुलिस टीम द्वारा की गई हैं.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वाहन चालक मप्र के जिला अशोकनगर के तहसील करैया निवासी सुरेंद्र धाकड़ और GT ट्रांसपोर्ट के मालिक इंदौर निवासी महावीर पाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.