मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिस कॉलोनी को प्रशासन ने किया पूर्ण विकसित घोषित, वहीं के लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए मोहताज - demand for basic facilities

छिंदवाड़ा में जिस कॉलोनी को प्रशासन ने पूर्ण विकसित घोषित कर दिया है. उसी कॉलेनी के रहवासी अब कलेक्ट्रेट पहुंचकर बुनियादी सुविधाओं की गुहार लगा रहे हैं.

demand for basic facilities
बुनियादी सुविधाओं के लिए मोहताज

By

Published : Dec 1, 2020, 10:54 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की बातें कही जा रही हैं. लेकिन शहर में एक अजब मामला सामने आया है. जहां अधिकारियों ने कॉलोनी को पूर्ण विकसित होने का सर्टिफिकेट दे दिया है, लेकिन उसी कॉलोनी के रहवासियों ने आकर कलेक्टर से शिकायत की है कि वे बुनियादी सुविधाओं से आज भी वंचित हैं.

जिले में अवैध कॉलोनियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है, जिसमें से 190 अवैध कॉलोनियां हैं और 83 कॉलोनियों पर कार्रवाई की बात कही गई थी. अष्टविनायक रेसिडेंसी के नाम से बनाई गई कॉलोनी के रहवासियों ने कलेक्ट्रेट आकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा हैं. उन्होंने बताया कि 23 जनवरी 2020 को कॉलोनी को पूर्ण विकसित होने का प्रमाण पत्र दे दिया गया था, जबकि कोई भी दल निरीक्षण करने नहीं आया और न ही इसकी जानकारी वहां के निवासियों को दी गई.

कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया है कि कॉलोनी को विकास पूर्णता का प्रमाण पत्र दे दिया गया है. लेकिन वास्तविकता में वहां पर कार्य पूर्ण हुआ ही नहीं है. उन्होंने बताया कि वे सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट, गार्डन चौकीदार की व्यवस्था नहीं हुई है. रहवासियों ने कलेक्टर से गुहार लगाई और जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details