छिंदवाड़ा।पांढुर्णा में किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल रहा है, यहां एक लोन बुक पर महज दो यूरिया के बैग मिल रहे हैं, जिससे किसानों की पूर्ती नहीं हो पा रही है. पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश बना हुआ है. वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर हंगामा कर दिया है. जिले में यूरिया संकट बढ़ता जा रहा है, आलम यह है कि किसानों को एक लोन बुक पर केवल दो ही यूरिया बैग मिल रहे हैं, जिससे किसानों में आक्रोश है.
नहीं मिला यूरिया, किसानों ने कांग्रेस के साथ घेरा तहसील कार्यालय - कांग्रेस नेता ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पांढुर्णा में किसानों को एक लोन बुक पर महज दो यूरिया के बैग मिल रहे हैं, जिससे किसानों की पूर्ति नहीं हो पा रही है. पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश बना हुआ है. मामले की जानकारी SDM को लगी तो उन्होंने अधिकारियों को तत्काल यूरिया मुहैया कराने की मांग की है.
![नहीं मिला यूरिया, किसानों ने कांग्रेस के साथ घेरा तहसील कार्यालय Leaders submitted memorandum](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7944673-thumbnail-3x2-i.jpg)
बुधवार को किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिलने के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने तहसील कार्यालय का घेराव किया. नेताओं ने मामले को लेकर पांढुर्णा SDM मेघा शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. किसानों की परेशानी को देखते हुए SDM ने अधिकारियों से तत्काल चर्चा कर यूरिया देने के निर्देश दिए हैं. वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पांढुर्णा क्षेत्र में इस साल सभी किसानों ने बुवाई की है, लेकिन यूरिया नहीं मिल पा रहा है.
कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, किसानों को उचित मात्रा में यूरिया नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को निजी दुकानों से ज्यादा दाम में यूरिया खरीदना पड़ रहा है. पांढुर्णा की सरकारी गोदामों में यूरिया डंप करके रखा गया है, लेकिन सोसायटी में यूरिया का आबंटन नहीं किया जा रहा है. वहीं जो किसान नगद यूरिया खरीदना चाहते हैं, उन्हें भी यूरिया नहीं दिया जा रहा है.