एसपी ऑफिस के सामने खड़ी कार का रेस्क्यू, बाढ़ के पानी में डूब गया था वाहन - छिंदवाड़ा बाढ़
छिंदवाड़ा में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगह दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं, बारिश का भयानक रूप दिख रहा है. वहीं बारिश पानी में फंसी कार को छोड़कर रात को कार मालिक चला गया था, उसके बाद जब सुबह देखा तो वहां कार लगभग पूरी पानी में डूब चुकी थी, जिसके बाद पानी में डूबी इस कार को मुश्किल से बाहर निकाला गया.
छिंदवाड़ा में कार का रेस्क्यू
छिंदवाड़ा। लगभग 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते सभी जगह नदी नाले उफान पर हैं, वहीं बहुत सी जगहों से दिल-दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. शुक्रवार रात के समय एसपी ऑफिस के पास गाड़ी फंस गई थीं, जिसके बाद वाहन मालिक गाड़ी छोड़कर चले गए थे. सुबह पानी में गाड़ी लगभग डूब गई, उसके बाद रेस्क्यू कर कर गाड़ी को बाहर निकाला गया. बड़ी मशक्कत के बाद कार बाहर निकाली गई.