मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगरपालिका का किया जा रहा नवीनीकरण, 45 साल बाद बदला नक्शा - paandhurna chhindwara

छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में भोपाल विधानसभा की तर्ज पर बनी नगर पालिका का 45 साल बाद नवीनीकरण किया जा रहा है. नगर पालिका के सामने के हिस्से को तोड़ा जा रहा है.

nagar palika in 1975
1975 में बनी नगर पालिका

By

Published : Jul 25, 2020, 6:39 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले की दूसरी पांढुर्णा नगर पालिका अब भोपाल विधानसभा की तर्ज पर नजर नहीं आएगी. बल्कि एक सामान्य तौर पर नजर आएगी. इस भवन की मरम्मत के चलते 1975 में विधानसभा की तर्ज पर बने बाहरी हिस्से को तोड़ दिया गया है.

पांढुर्णा नगर पालिका का भवन 7 अक्टूबर 1975 में मध्यप्रदेश तत्कालीन निगम अध्यक्ष मोतीलाल वोरा, उप गृहमंत्री चंद्रप्रभाष शेखर, नपा अध्यक्ष डॉ रतन सिंघवी, उपाध्यक्ष नागोराव बॉम्बल और सीएमओ आरएन मौर्य की मौजूदगी में लोकार्पण किया गया था. तब से इस भवन की मरम्मत नहीं कराई गई थी. जिसके चलते नगर पालिका का बाहरी हिस्सा जर्जर हो गया था. 45 साल बाद सामने के हिस्से की मरम्मत की जा रही है.

पांढुर्णा नगर पालिका को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षीबाई खुरसंगे के कार्यकाल में आईएसओ का दर्जा मिला था. उसके बाद नगर पालिका द्वारा इस भवन के सामने के हिस्से को नए लुक में निर्माण कार्य करना था, लेकिन यह कार्य ठंडे बस्ते में पड़ा रहा. वहीं नगर पालिका के अंदर के सभी कक्ष सहित हिस्से के रंगरोगन का काम किया जा रहा है. फिर भी यह भवन खस्ताहाल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details