छिंदवाड़ा।जिले के पांजरा गांव में किसान के कुएं की खुदाई के दौरान विशालकाय जानवर के अवशेष मिलने से चर्चा का विषय बना हुआ है, कुछ लोगों का कहना है कि यह डायनासोर के अवशेष हो सकते हैं हालांकि जानकारों का कहना है अवशेष किसी बड़े जानवर के हैं, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हो रही है.
लगभग 5 फीट का अवशेष
कुएं की खुदाई करने वाले ठेकेदार का कहना है कि शुरुआत में कुछ हड्डियां निकली तो, लगा किसी जानवर की होगी. लेकिन लगातार करीब 5 फीट तक बड़ी-बड़ी हड्डियां और बड़े बड़े दांत निकले, उसके बाद उन्हें लगा कि यह अवशेष किसी बड़े जानवर के हैं. सूचना जिला प्रशासन को भी दी गई, लेकिन अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं ली गई है. इस मामले में पशु चिकित्सक और जानकारों का कहना है कि हड्डियां और अवशेष देखकर लगता है कि यह किसी बड़े जानवर का है, लेकिन किस जानवर के हैं, इसकी पुष्टि लैब के द्वारा की जाएगी, छिंदवाड़ा में कोई व्यवस्था भी नहीं है कि जांच की जा सके.