मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा के लिए राहत की खबर, 2 दिनों में covid से नहीं हुई एक भी मौत - mp latest news

जिले में कोरोना से राहत मिली है. सरकारी आंकड़ों में पिछले 2 दिनों से जिले में एक भी कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है, लेकिन सोमवार को श्मशान घाट में 5 अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल से हुआ है.

cemetery
शमशान घाट में पसरा सन्नाटा

By

Published : Jun 4, 2021, 2:17 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है. जिले में 5 फीसदी से कम पॉजिटिविटी दर होने की वजह से 1 जून से अनलॉक भी कर दिया गया है. हालांकि, शहर में Odd and even तरीके से दुकान खोली जा रही है. सरकारी आंकड़ों में पिछले 2 दिनों से जिले में एक भी कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है, लेकिन सोमवार को परतला श्मशान घाट में 5 अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल से हुआ है.

छिंदवाड़ा में कोरोना से मिली राहत
श्मशान में पसरा सन्नाटाश्मशान घाट में अंतिम संस्कार कराने वाले कर्मचारियों ने बताया कि एक समय ऐसा था कि शमशान घाट में शवों को रखने के लिए जगह नहीं हुआ करती थी. हर तरफ जलती लाशें दिखाई दे रही थी, लेकिन अब राहत भरी खबर है. मंगलवार को एक भी शव अंतिम संस्कार के लिए नहीं लाया गया.

वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, प्रशासन ने फेरी निगाहें

कोरोना प्रोटोकॉल से हो रहा अंतिम संस्कार
जिले में पिछले 2 दिनों से एक भी कोविड से मौत नहीं हुई है, लेकिन दूसरे शवों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है. इस पर प्रशासन का कहना है कि अगर कोई भी गलती से संक्रमित निकल जाता है, तो फिर संकट पैदा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details