मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क के भूमि पूजन में न बुलाए जाने पर भड़के क्षेत्रीय विधायक, प्रमुख सचिव से की कार्रवाई की मांग - invite in bhoomipujan

छिंदवाड़ा जिले के चांद गांव से छिंदवाड़ा तक की सड़क का राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी द्वारा भूमिपूजन कर दिया गया. लेकिन क्षेत्रीय विधायक और सांसद को नहीं बुलाया गया. जिसका क्षेत्रीय विधायक सुजीत चौधरी ने विरोध किया है. उन्होंंने म.प्र. शासन के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर समुचित कार्रवाई करने की मांग की है.

सड़क के भूमि पूजन में न बुलाए जाने पर भड़के क्षेत्रीय विधायक
सड़क के भूमि पूजन में न बुलाए जाने पर भड़के क्षेत्रीय विधायक

By

Published : Oct 11, 2020, 4:49 AM IST

छिन्दवाड़ा।जिले केप्रवास के दौरान राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी द्वारा 6 अक्टूबर को कमलनाथ सरकार के कार्यकाल मे स्वीकृत सड़क का मनमाने ढंग से भूमिपूजन का क्षेत्रीय विधायक सुजीत चैधरी ने विरोध किया है. उन्होंंने प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर समुचित कार्रवाई करने की मांग की है.

चौरई विधायक सुजीत चौधरी ने अपने पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 60 करोड़ की लागत से बनने वाली ग्राम चांद से छिंदवाडा तक की सडक का राज्यसभा सांसद द्वारा ग्राम सलैया मे मनमाने ढंग से भूमिपूजन किया गया है. जबकि प्रोटोकाल के तहत क्षेत्रीय सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक को ऐसे आयोजनों में आमंत्रित किया जाना आवश्यक है. लेकिन इस संदर्भ में न तो सांसद नकुलनाथ और न ही उन्हें अवगत कराया गया और न ही आमंत्रित किया गया.

विधायक चौधरी ने उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने यह आरोप लगाया कि राज्यसभा सांसद और भाजपा पदाधिकारियो ने जानबूझकर जनप्रतिनिधियों की अवमानना की है, जो कि निंदनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details