मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2019 में छिंदवाड़ा में अपराधों में आई कमी, एसपी ने ईटीवी भारत से की बातचीत

छिंदवाड़ा में क्राइम की स्थिति को लेकर छिंदवाड़ा एसपी मनोज कुमार राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जानिए क्या कहा एसपी मनोज कुमार राय ने

SP Manoj Kumar Rai
SP Manoj Kumar Rai

By

Published : Jan 10, 2020, 8:12 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में क्राइम की स्थिति को लेकर छिंदवाड़ा एसपी मनोज कुमार राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 2017 और 2018 की तुलना में छिंदवाड़ा में 2019 में अपराधों में काफी कमी आई है. 2018 में जहां 5885 मामले दर्ज किए गए थे तो वहीं 2019 में 4853 मामले दर्ज किए गए है.

क्राइम की स्थिति को लेकर एसपी मनोज कुमार राय से खास बातचीत
एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि लगातार गुम हुए मोबाइल की शिकायत मिल रही थी. जिसमें सायबर सेल टीम की तत्परता से 1 साल में 147 मोबाइल जिनकी कीमत करीब 17 लाख थी, जिले से बाहर और बाहरी राज्यों से बरामद कर आवेदकों को वापस कराए गए हैं.

भारतीय दंड विधान के तुलनात्मक आंकड़े

मामला

201720182019 हत्या 56 70 60 हत्या का प्रयास 49 34 27 डकैती 0 01 01 डकैती की तैयारी 01 01 01 लूट 28 35 08 नकबजनी 289 232 161 चोरी 248 184 123 वाहन चोरी 194 186 183 बलात्कार 236 199 106 अपहरण 279 341 276 बलवा 46 29 21 छेड़खानी 369 230 128 अन्य मामले 5530 4343 3756 कुल मामले 7324 5885 4853
लघु अधिनियम के 3 सालों के तुलनात्मक आंकड़े
मामला201720182019
आबकारी अधि 1371 2472 2631
जुआ अधि 337 289 417
सट्टा अधि 216 316 447
आर्म्स एक्ट 95 139 210
नाटकोटिक्स 7 4 10
पुलिस एक्ट 1743 993 1042

मोव्ही एक्ट

26137 30714 26811
अन्य अधि 121 129 197
कुल 300927 305056 31765

ABOUT THE AUTHOR

...view details