छिंदवाड़ा। शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए छिंदवाड़ा नगर निगम ने अनोखी पहल शुरु की है. जिसके तहत शहर के कचरा उठाने वाले लोग निगम को पॉलीथिन देंगे और बदले में निगम उन्हें फ्री में खाना खिलाएगा.
छिंदवाड़ा नगर-निगम की अनोखी पहल, पॉलीथीन उठाने के बदले मिलेगा खाना - नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले
छिंदवाड़ा नगर निगम ने शहर को पालीथीन मुक्त बनाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. जिसके तहत कचरा उठाने वालों से निगम पालीथीन इकट्ठा करेगा और बदले में उन्हें खाना खिलायेगा.
छिंदवाड़ा नगर निगम शहर कचरा उठाने वाले लोगों से रोज पॉलिथीन इकट्ठा करेगा. जिसके बदले में निगम उन्हें मुफ्त में खाना देगा. निगम की इस पहल का उद्देश्य शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाना और कचरा उठाने वाले लोगों को भर पेट भोजन उपलब्ध कराना है. इससे पहले भी लोगों को दीनदयाल रसोई योजना के तहत 5 रुपये में लोगों को भोजन दिया जाता था. लेकिन निगम इस पहल के माध्यम से मुख्यतः कचरा उठाने वालों मुफ्त खाना उपलब्ध करा रही है.
नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि इस पहल के तहत निगम ने अभी 150 लोगों को चिन्हित किया है. जिन्हें एक टोकन दिया जायेगा. जिससे कचरा उठाने वाले लोग खाना खा सकेंगे.