छिंदवाड़ा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कई जगहों पर बेसहारा और असहाय लोगों के खाने-पीने की सामाग्री सहित मास्क और जरूरत के सामान वितरित किए जा रहे हैं. छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के सहयोग से 22 लोगों को राशन कार्ड का वितरण किया गया, जबकि कुली और सफाई कर्मचारियों को राशन किट दी गई. रेल सेवाएं बंद होने के चलते कुली और सफाईकर्मी भी परेशान हैं.
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल की मदद से 22 लोगों को बांटा गया राशन किट
छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके की मदद से कुली और सफाई कर्मचारियों को राशन किट का वितरण किया गया.
यात्रियों पर आश्रित रहने वाले कुली के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में लगभग 22 लोगों को राशन किट का वितरण किया गया. राशन किट का वितरण छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके की मदद से किया गया है. इसमे ऐसे वर्ग शामिल हैं, जो काफी प्रभावित हुए हैं, जिनके पास खाने-पीने का सामान भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
छिंदवाड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है, जबकि दो मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है और कोरोना से जंग जीतकर 38 मरीज अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 27 मरीजों का इलाज जारी है.