छिंदवाड़ा। रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी कर अवैध रूप से बेचने का मामला सामने आया है. मामले में कलेक्टर ने 3 लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2)के अंतर्गत कार्रवाई की है. आरोपियों में कांग्रेस नेता राजा तिवारी भी शामिल हैं.
निजी अस्पताल का नर्स और कांग्रेस नेता करते थे कालाबाजारी
दरअसल, बालाजी निजी अस्पताल में काम करने वाले मेल नर्स ओमप्रकाश नागवंशी ने अपने दो साथियों के साथ कालाबाजारी की घटना को अंजाम दिया था. इनमें एक थाना रावनावाड़ा के ढाला गांव के रहने वाले कांग्रेस नेता राजा तिवारी और दूसरा अखिलेश शर्मा शामिल है. ये तीनों साथी मिलकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते थे.
तीनों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई
तीनों को सिवनी रोड से गिरफ्तार करने के बाद एसपी विवेक अग्रवाल ने जांच के बाद कलेक्टर कोर्ट में रासुका की अनुशंसा की थी, जिसके बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है.
remdesivir की कालाबाजारी पर कांग्रेस नेता समेत 3 के खिलाफ NSA
रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी कर अवैध रूप से बेचने के मामले में कांग्रेस नेता समेत 3 लोगों पर रासुका की कार्रवाई की गई है.
रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर ऑनलाइन ठगी, तीन गिरफ्तार, दो फरार
पहले भी एक आरोपी पर हो चुकी है कार्रवाई
इसके पहले भी अमरावती से आकर छिंदवाड़ा में रेमेडेसिविर इंजेक्शन बेचने का मामला सामने आया था. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की.
Last Updated : May 18, 2021, 12:51 PM IST