मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhindwara News: रोजा इफ्तार में पहुंचे कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ, बगैर नाम लिए बीजेपी का साधा निशाना - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

ईद मिलादुन्नबी मैदान में रोजा अफ्तारी कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश का माहौल आप लोग देख रहे हैं.

Chhindwara News
रोजा इफ्तार में पहुंचे कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ

By

Published : Apr 5, 2023, 10:42 PM IST

रोजा इफ्तार में पहुंचे कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ

छिंदवाड़ा।ईद मिलादुन्नबी मैदान में रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ शामिल हुए. इन दौरान उन्होंने रोजेदारों के साथ रोजा इफ्तारी की. मुस्लिम समुदाय के बीच में चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि "पूरे देश का माहौल आप लोग देख रहे हैं. देशभर में दंगे-फसाद हो रहे हैं. यह लोग देश को बर्बाद करके ही छोड़ेंगे."

बीजेपी का नाम लिए बगैर साधा निशानाःसाथ ही उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि "छिंदवाड़ा आपको संभालना है मैं प्रदेश संभालूंगा, सभी लोग देख रहे हैं कि देश में कितने दंगे फसाद हो रहे हैं, ये लोग देश को बर्बाद करके छोड़ेंगे, लेकिन आपको उत्तेजित नहीं होना है." दरअसल, भाजपा लगातार कमलनाथ को घेरने की तैयारी कर रही है और उन्हें छिंदवाड़ा तक ही सीमित करने की रणनीति पर काम कर रही है.

कमलनाथ से जुड़ी खबरें...

मुस्लिम समुदाय ने कमलनाथ को सीएम बनाने के लिए मांगी दुआः रोजा इफ्तारी कार्यक्रम के दौरान ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए दुआ मांगी. इतना ही नहीं एक व्यक्ति ने तो कहा कि वह कमलनाथ को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए मक्का मदीना में भी दुआ मांग कर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details