छिंदवाड़ा।लोकसभा चुनाव को अभी समय है लेकिन जोरआजमाइश का दौर शुरू हो गया है. एक बार फिर छिंदवाड़ा की राजनीति में श्रीराम की एंट्री हो गई है. एक तरफ जहां अक्षत कलश यात्रा के माध्यम से बीजेपी और आरएसएस घर-घर पहुंचकर लोगों को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दे रही है तो वहीं कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ ने श्री राम महोत्सव की शुरुआत की है. जिसके चलते जिले भर में करीब 4 करोड़ 31 लाख राम नाम लेखन किया जाएगा.जिन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में समर्पित किया जाएगा.
'राम नाम लेखन का बनेगा रिकॉर्ड'
छिंदवाड़ा जिले में श्रीराम नाम का लेखन..सांसद नकुलनाथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए. राम नाम लेखन की शुरूआत की. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है. छिन्दवाड़ा-पांढुर्ना जिले में मारुति नंदन सेवा समिति के द्वारा निरंतर राम नाम पत्रकों का वितरण किया जा रहा है. प्रत्येक पत्रक पर धर्मप्रेमी 108 बार राम नाम लिखेगा. इस प्रकार कुल 4 करोड़ 31 लाख राम नाम का लेखन होगा जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड बनेगा. उन्होंने जिलेवासियों को इस आयोजन की बधाई देते हुये यह अपील भी की कि अधिक से अधिक संख्या में धर्मप्रेमी बंधुगण इन पत्रकों पर राम नाम लिखकर पुण्य लाभ अर्जित करें. राम नाम लेखन के सभी पत्रकों को दो बसों के माध्यम से 22 जनवरी को अयोध्या में ले जाकर समर्पित किया जाएगा.